मुजफ्फरपुर, बिफोरप्रिंट। बिहार सरकार द्वारा देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारम्परिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवार एवं अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य समुदाय के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण हेतु सतत् जीविकोपार्जन योजना की शुरूआत 05 अगस्त 2018 को की गई थी। योजना के क्रियान्वयन में जीविका द्वारा क्रमिक वृद्धि कार्यनीति अपनाई गयी है। इस योजना के अंतर्गत मीनापुर प्रगतिशील स्व-शक्ति महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लि०, एवं प्रकाश जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ मीनापुर की कुल 240 अत्यंत निर्धन परिवार को क्रमिक वृद्धि कार्यनीति के मापदंडों को पूरा कर लिया है। इसी के उपलक्ष्य में मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस का आयोजन आज मीनापुर प्रखंड स्थित किसान भवन में मनाया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त आशुतोष दिवेद्वी थे। इनके आलावा अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक बी0 के0 पाण्डेय, जी०एम० डी० आई० सी ० धर्मेन्द्र कुमार जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भुवनेश्वर मिश्रा, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार राय जीविका राज्य कार्यालय से प्रबंधक सामाजिक विकास रतिश मोहन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम वृक्षारोपण से हुई। तत्पश्चात जीविका संपोषित संकुल संघ के अध्यक्ष के द्वारा आगत अतिथियो के स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने आज के स्वाबलंबन उत्सव में आए हुए सभी दीदियों को आत्म स्वावलंबन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए भविष्य में उन्हें हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम गरीब परिवार के लिए एक वरदान है जिसका फलाफल इस कार्यक्रम में दिख रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चल रहा है।
लेकिन स्वावलंबन कार्यक्रम की शुरूआत बिहार स्तर पर सर्वप्रथम मीनापुर से ही किया जा रहा है। अतः हमलोगों के लिए यह गौरव का पल है। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। अन्त में प्रखण्ड परियाजना प्रबंधक मीनापुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यवाही समाप्त की गई।