मुजफ्फरपुर/अभय राज: मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री और हम पार्टी के नेता अजीत कुमार ने जनता और सहयोगियों के साथ मनाया होली मिलन समारोह. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि होली ही मात्र एक ऐसा त्योहार है, जो जातिविहीन समाज ,आपसी सद्भाव एवं प्रेम का संदेश देता है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव जीवन सीमित है.और इसी में खुद का निर्माण, परिवार का निर्माण और समाज का निर्माण भी करना है, इसलिए आपसी भाईचारा को बनाए रखे. जिस तरह एक तरह के रंग में रंग कर सब सराबोर हो जाते है.

उसी तरह पूरा समाज भी एक रंग में सराबोर हो जाए. और आपसी प्रेम और सद्भावना को बरकरार रखे. वही समारोह में सैकड़ो कि संख्या में जनता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिनके साथ पूर्व मंत्री अजीत कुमार भी समारोह में जमकर ठुमका लगाए.