Muzaffarpur/Befoteprint.जिले के बंदरा प्रखंड के शिवशक्ति धाम, बरियारपुर मोहनपुर में गुरुवार को धर्मादा कमिटी के तत्वधान में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव के प्रथम सत्र में गुरुवार को हनुमान आराधना से शिवशक्ति धाम का माहौल भक्तिमय हो गया। स्थानीय कलाकारों के द्वारा संगीतमय हनुमान आराधना किया गया। धर्मादा कमिटी के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया की शिवशक्ति धाम में क्षेत्रवासियों के सहयोग से 36 वें अधिवेशन के अंतर्गत इस वर्ष भी पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित है।
जिसमे यज्ञ की शुरुआत हनुमान आराधना से किया गया। शुक्रवार को 24 घंटे अखंड शिव महामंत्र अष्टयाम की शुरुआत होगी। शनिवार को अष्टयाम पूर्णाहुति के बाद रात्रि में महाश्रृंगार एवं मिथिला की प्रसिद्ध कलाकार वीणा मिश्र एवं उनकी टीम के द्वारा शिवविवाह महोत्सव मनाया जाएगा।
रविवार को दिन में संगीत सम्मेलन तथा रात्रि में जय माता दी जागरण ग्रुप के द्वारा भव्य जागरण किया जाएगा। वहीं सोमवार को स्थानीय महिलाओं के द्वारा चौठारी महोत्सव मनाया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने में कमिटी के उपाध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, सीताराम सिंह, रमेश ठाकुर, नारायण गिरी, मंदिर के प्रधान पुजारी रवीन्द्र गिरी, अजित शरण, राघवेंद्र ठाकुर, संजीव ठाकुर, गंधिर झा, कुंदन झा, गोलु गिरी, हरिओम झा सहित सैकड़ों दर्जनों ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहें है।