मुजफ्फरपुर : कुढनी में बिहार के पहला टायलेट क्लिनिक स्थापित, जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर : सिविल सेवा दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में टॉयलेट क्लिनिक के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री इससे काफी प्रभावित हुए।

विदित हो कि मुजफ्फरपुर पहला जिला है जहां टॉयलेट क्लिनिक जैसे इन्नोवेटिव आइडिया को धरातल पर उतारा गया है। इसके परिणाम स्वरूप कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय में टॉयलेट क्लिनिक की स्थापना की गई है। शौचालय निर्माण के साथ उसका मेंटेनेंस होता रहे यह महत्वपूर्ण है। छोटी -छोटी त्रु टियों या कमियों के कारण प्राय: ऐसा देखा गया है कि शौचालय के उपयोग के प्रति आमलोगों की रूचि कम हो जाया करती थी।

इसे देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा टॉयलेट क्लिनिक कंसेप्ट को सामने लाते हुए इसे सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा गया है।शौचालय से सम्बंधित छोटी- छोटी त्रुटियों और कमियों को टॉयलेट क्लीनिक के माध्यम से दूर किया जाता है।