Muzaffarpur/Befoteprint. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर नकेल कसने में स्वास्थ्य विभाग की नाकामी पर गहरी चिंता प्रकट किया है। सिविल सर्जन तथा जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में इन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिला में अवैध नर्सिंग होम का नेटवर्क संगठित तौर पर गोरखधंधा का केंद्र बन चुका है। एसकेएमसीएच सहित अन्य सरकारी अस्पतालों पर दलालों का कब्जा है।
दलालों का सक्रिय गिरोह मरीजों के परिजनों को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में भर्ती करा कर आर्थिक शोषण कर मनमाना पैसा वसूल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस धंधे पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक अवैध नर्सिंग होम का मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है।इन अवैध नर्सिंग होम के कारगुजारियों से स्वास्थ्य विभाग वाकिफ हैं लेकिन कार्रवाई करने से हिचक रही है।
विगत आठ माह से डायलिसिस के सहारे इलाजरत सकरा प्रखंड की किडनी पीड़िता सुनीता देवी से लेकर सकरा प्रखंड की हीं गर्भाशय आॅपरेशन के दौरान पेशाब की नली काट दिए जाने से जिन्दगी और मौत से जूझ रही पिंकी देवी आईजीआईएमएस में भर्ती है,
वहीं मुशहरी प्रखंड के द्वारिकानगर में राधिका सेवा सदन में इलाजरत फातिमा खातून का गर्भाशय निकाल लिए जाने जैसे सनसनीखेज खुलासा के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद में सोये रहना हैरतअंगेज तस्वीरें पेश कर रहा है। इन्होंने कहा कि राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर जिला के अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ सघन अभियान चलाने का अनुरोध किया जाएगा।