गायघाट में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर छापामारी ,मचा हडकम्प

0
68

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट जिले के गायघाट प्रखंड मुख्यालय के समीप चल रहे अल्ट्रासाउंड केन्द्रों में सोमवार को जांच अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्रवाई को देखकर अवैध रूप से चला रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों में हडकंप मच गया। कई संचालक दुकान में ताला लगाकर भाग निकले। वहीं अवैद्य रूप से चलाए जा रहे बेबी अल्ट्रासाउंड केन्द्र एवं विनायक अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया।

वहीं नारायणी सेवा सदन के संचालक से पूछताछ की गई। जांच हेतु दो अधिकारियों की दो टीम बनाई गई थी।एक टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन दीपक थाना अध्यक्ष मोनू कुमार एवं दूसरे टीम में सीओ राघवेंद्र कुमार राघवन, डॉ कालीचरण, स्वास्थ्य प्रबन्धक ओबैद अंसारी, एसआई अभिलाषा कुमारी शामिल थीं।

अचानक जांच करने पहुंचे अधिकारियों को देख अल्ट्रासाउंड संचालक व मरीज भाग निकले। बीडीओ डॉ विमल कुमार ने बताया कि गायघाट में कुल चार अल्ट्रासाउंड केन्द्र चालाया जा रहे है, जिसमें दो केंद्रो को सील कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में सभी कागजातों की जांच पड़तालकी गई । सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की रिर्पोट जिलाधिकारी को भेज दिया गया है।