नालंदा से अंतरजिला संगठित अपराध का किंगपिन अपने पांच गुर्गे संग गिरफ्तार

नालंदा

— हाईवे पर इ-रिक्शा की करता था लूट, गिरफ्तारी के बाद कई बड़े मामलों का उद्वेदन

— पास से दो कंट्री में पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस

— लूटी गई तीन टोटो गाड़ी सहित अन्य सामान बरामद

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरजिला संगठित अपराध के किंगपिन के अलावे उसके पांच गुर्गे को एक साथ धर दबोचा है। अपराधी एक संगठन बनाकर टोटो गाड़ी की लूट किया करते थे। दरअसल 3 सितंबर 2024 की रात्रि करीब 9:00 बजे रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मंदिलपुर मोड़ के पास उजले रंग की एक गाड़ी से चार-पांच लड़के संदिग्ध अवस्था में आपस में बात कर रहे हैं।

जानकारी के तत्काल बाद थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को आता देख उजले रंग की गाड़ी को उसका चालक अपने अन्य साथियों को साथ में लेकर काफी तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को रुकवाया एवं उसकी तलाशी ली। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ- 2 संजय कुमार जायसवाल ने उक्त बातों की जानकारी दी।

बताया कि तलाशी के क्रम में उक्त गाड़ी से दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व एटिवान 2 एमजी(नशे की गोली) का तीस टैबलेट बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि यह एक अंतर जिला संगठित गिरोह है। जो टोटो ई- रिक्शा की लूटपाट किया करता है। इनकी गिरफ्तारी के बाद से जिले के विभिन्न स्थानों में घटित टोटो रिक्शा लूट कांड के मामले का उद्वेदन हो गया है।

अपने बयान में अपराधियों ने कई अहम बातें पुलिस को बताई है। एसडीपीओ ने बताया कि इस पूरे गैंग का सरगना नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के अंडी गांव निवासी गनौरी राम का पुत्र चंदन कुमार है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के द्वारा संगठित रूप से बड़ी चालाकी से संध्या के समय टोटो चालक को बुक कर लेते हैं एवं सुनसान स्थान पर ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर पिला देते हैं। जिससे चालक बेहोश हो जाता है। उसके बाद यह टोटो लूटकर किसी दूसरे क्षेत्र में जाकर बेच देते हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1 नालंदा जिले के अस्थमा थाना क्षेत्र के अंडी गांव निवासी गनौरी राम का पुत्र चंदन कुमार

  1. पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर रोड निवासी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद का पुत्र चंदन साहु
  2. पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनी चक गांव निवासी स्वर्गीय शंभू प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार
  3. वेणु प्रसाद का पुत्र राजा कुमार
  4. स्व. कृष्ण प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार शामिल है।