नालंदा: एसएमएस बॉम्बिंग से लड़की को परेशान कर धन उगाही की चाह रखने वाला एक साइबर फ्रॉड गिरफ्तार 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey :  नालंदा साइबर थाने की पुलिस ने एक लड़की और उसके परिवार को कॉल और एसएमएस बॉम्बिंग, अमर्यादित तस्वीरों के प्रेषण, फेक प्रोफाइल बनाने और रंगदारी के लिए धमकाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान विद्या सागर, पिता विजय कुमार यादव, निवासी हटीटोला, वार्ड संख्या 13, दिनमानपुर, थाना खानपुर, जिला-समस्तीपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किए हैं। साइबर थाने के थानाध्यक्ष ज्योति शंकर ने बताया कि पीड़िता ने 15 जुलाई, 2023 को नालंदा साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी ने उसे कॉल और एसएमएस बॉम्बिंग कर परेशान किया था। उसने उसके परिवार को भी अमर्यादित तस्वीरें भेजी थीं।

आरोपी ने पीड़िता से पैसे मांगे थे और अगर वह पैसे नहीं देती तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। नालंदा साइबर थाना के पुलिस अधिकारियों ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नालंदा साइबर थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि  साइबर अपराधियों से सावधान रहें। अगर आप किसी साइबर अपराध का शिकार होते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

ऐसे समझें एसएमएस बॉम्बिंग 

एसएमएस बाॅम्बिंग एक ऐसा हमला है, जिसमें यूजर्स को परेशान करने या डिवाइस को हैंग करने के लिए एक ही समय पर बहुत सारे मैसेज यानी एसएमएस भेजे जाते हैं। बता दें कि आमतौर पर एसएमएस बॉम्बिंग किसी के फोन को हैंग कर उसे परेशान करने के लिए किया जाता है।