नालंदा: बाइक सवार बदमाशों ने बंधक बैंक कर्मी को गोली मार 2.90 लाख लिये लूट

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के: रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के समीप बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को बंधन बैंक के कर्मी को गोली मारकर उसके पास रखे दो लाख 90 हजार रुपये लूटकर हुआ फरार हो गया। इस संबंध में नवादा जिला के पकरी वर्मा निवासी सरदारी यादव के जख्मी पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि वह बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बंधन बैंक से रुपया निकाल कर रहुई बंधन बैंक जा रहा था,

उसी दौरान बीच रास्ते में सोहसराय हाल्ट के समीप बाइक पर सवार दो बदमाश ने गोली मारकर जख्मी कर दो लाख 90 हजार रुपया लूट कर फरार हो गया। गोली कर्मी के बाएं बांह पर लगी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी मुकेश कुमार को इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कितने रुपये की लूट हुई है इसके बारे में जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे से वारदात का फुटेज निकाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर लेने की बात रहुई थाने की पुलिस कह रही है।