— मामले तीन अपराधी गिरफ्तार,दो कंट्री मेड पिस्टल,सात कारतूस, दो चाकू,चार एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने चर्चित हरनौत व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की है। अपराधियों के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, सात कारतूस,दो बङे आकार का चाकू,चार एंड्राइड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। यह जानकरी नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने दी। एसपी ने बताया कि व्यवसायी हत्याकांड के सफल उद्वेदन को लेकर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी।
अपराधियों ने बनाई थी यात्री बस लूटपाट की योजना
दरअसल व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों के गैंग के द्वारा यात्री बस लूटपाट की योजना बनाई गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेशेवर गिरोह का सरगना अपने गिरोह के सात- आठ अपराधकर्मियों के साथ नालंदा जिले के बेलछी से हरनौत होकर पटना जाने वाली बस के यात्रियों को देर रात लूटने की योजना से हरनौत थाना क्षेत्र के बुढ़िया पुल के नीचे जमा हुए थे।
जिसकी गुप्त सूचना एसआईटी को लगी। सूचना के तत्काल बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा भगाने का हर संभव प्रयास करने के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और बल प्रयोग किया गया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ में कांड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
जिसके आधार पर कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनके द्वारा कई अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए गए हैं। जिनका सत्यापन किया जा रहा है। गिरोह का सरगना तथा उनके सदस्य पटना और नालंदा जिला के कई अन्य आपराधिक कांडों में वांछित हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1.नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बङाना गांव निवासी मनोज पासवान के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ शिवा
- नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी भूषण प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार
3.पटना जिला सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा गांव निवासी वसंत चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार
रेडिंग टीम में शामिल पुलिस आफिसर्स
1.नूरसराय पुलिस इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती
2.डीआइयू प्रभारी सह इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह
3.हरनौत थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अबू तालिब अंसारी
4.नूरसराय थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार
5.प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक हरनौत थाना दीपा कुमारी
6.प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार पुरी सहित हरनौत थाना के शसस्त्र बल