Biharsharif/Avinash pandey। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं स्थानीय धर्म गुरुओं का नियमित टीकाकरण में सहयोग के लिए आज उन्मुखीकरण कार्यशाला बिहारशरीफ नगर निगम के सभागार में आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता नगर निगम की महापौर द्वारा किया गया। इस बैठक में नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,शहरी स्वास्थ्य सलाहकार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ,Unicef,WHO, JSI, CHAI के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
नगर निगम की महापौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति को बेहतर करने की आवश्यकता है ।जिसमें जन जागरूकता के कार्य को वार्ड पार्षद एवं उनके सहयोगी लोग अपने वार्ड में कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी क्षेत्र में Penta 1का कवरेज काफी कम है। जिससे कि डिप्थीरिया ,गलघोंटू, टेटनस,हेपेटाइटिस बी, एवं हिब जैसे बीमारियों का संक्रमण बच्चों को हो सकता है।
जिसके लिए हम सभी वार्ड पार्षद को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करने की आवश्यकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी ने कार्यशाला में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 12 जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मुफ्त में 11 टीका उपलब्ध हैं। जिसका रखरखाव उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाता है। प्रत्येक वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में हर माह नियमित टीकाकरण का सत्र आयोजित कर इन बीमारियों से बचने का टिका दिया जाता है।
लेकिन शहर के कुछ वार्ड में टीकाकरण से परिवार द्वारा इनकार किया जाता है जिसमें वार्ड पार्षद का सहयोग अपेक्षित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉक्टर कुमुद रंजन ने वार्ड पार्षद को टीकाकर्मी के लिए उपयुक्त सत्र स्थल की व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही गई। शहरी स्वास्थ्य सलाहकार द्वारा वार्ड पार्षद से आशा के चयन एवं स्वास्थ्य शिविर में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
सभी वार्ड पार्षद एवं धार्मिक गुरु द्वारा टीकाकर्मी को सहयोग करने एवं अपने क्षेत्र अंतर्गत होने वाले टीकाकरण स्थल का माइक्रो प्लान साझा करने ,महिला आरोग्य समिति द्वारा प्रचार प्रसार एवं समुदाय स्तर पर होने वाले वार्ड सभा में स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा करने की बात का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्त की गई।