नालंदा: राजगीर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, छह को पुलिस ने धरा

0
87

— चोरी के आभूषण,मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद
— मैट्रिक की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक लाने वाला भी गिरोह में था शामिल

Biharsharif/Avinash pandey : नालंदा जिले राजगीर से पुलिस चोरी करने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को दबोचा है। जिसमें चार नाबालिक हैं।गिरोह का एक नाबालिक सदस्य मैट्रिक की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण है। गिरोह के सदस्य राजगीर क्षेत्र में रेकी कर चोरी किया करता था। राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद की सटीक आसूचना तंत्र के जाल में सभी के सभी फंस गये। इनकी गिरफ्तारी से चोरी के की राज खोलें हैं। यह गिरोह चोरी किये गये सामान को तत्काल बेच दिया करता था। इनके गिरोह में दो आभूषण विक्रेता भी शामिल थे। इनकी भी गिरफ्तारी हुई है।

22.04 2023 को गिरोह ने की थी भीषण चोरी
गिरोह के सदस्यों ने पिछले माह की 22 तारीख को राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में गृहस्वामी केतन सौरभ ने राजगीर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा उनके घर में सीढी के रास्ते से कमरे में प्रवेश कर घर में रखे सोना व चांदी के जेवर,दो लैपटॉप व एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली। दर्ज प्राथमिकी के तत्काल बाद राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने अपराधियों की शुरू कर दी।

एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
गुरुवार को राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया कि इस मामले में चार नाबालिक सहित छह लोग पहले गये हैं।चोरी किये गए आभूषण सहित अन्य सामान की बरामदगी कर ली गई है। दो आभूषण विक्रेता भी पकङ में आये हैं। चोरी का मोबाइल चोरी का लैपटॉप,चोरी का कैमरा,भारी मात्रा में चोरी का आभूषण, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। इस मामले में करियाना गांव निवासी तनिक मालाकार का बीस वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के तुलसी गली निवासी मंगलजीत कुमार के पुत्र संजीव कुमार के अलावे चार नाबालिक गिरफ्तार हुए हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को मुहैया गिरफ्तार अभियुक्तों में कराई है एसडीपीओ ने बताया कि इससे संबंधित कई और गिरफ्तारियां निकट भविष्य में की जाएगी। छापेमारी टीम में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद जिला खुफिया इकाई के प्रभारी आलोक कुमार सहित अन्य शामिल थे।