बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। खबर नालंदा से है, जहां चोरी किये बालू को ट्रैक्टर के साथ पासिंग कराया जाता। बालू तस्करी के इस खेल को दीपनगर थाने की पुलिस ने पकड़ी है। बालू तस्करी के इस गणित का मास्टर चोरी के बालू को ट्रैक्टर सहित संबंधित थाना क्षेत्र के सीमा से पास कराने की गारंटी लेते है। इसके बदले उनका हिस्सा फिक्स होता है।
दीपनगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक पासिंग गिरोह को पकड़ा है। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि इस तरह की तस्करी की गुप्त सूचना उन्हें मिली थी। इसके लिए थाना स्तर से जाल बिछाया गया था। थाने की दो टीमें लगातार इसपर काम कर रही थी। टीम को स्वंय थानाध्यक्ष लीड कर रहे थे। थाना क्षेत्र के संबंधित बालू घाटों की निगरानी की जा रही थी।
इसी बीच थाना क्षेत्र के फतेहली से गोइठवा नदी के किनारे से बालू की चोरी करते एक ट्रैक्टर पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी। संबंधित ट्रैक्टर चालक से बालू से संबंधित जानकारी ली गई जिसमें वह कोई संतोषप्रद जवाब पुलिस को नहीं दे सका। शक और गहरा गया। मौके से एक बाइक भी बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक संजोव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
विशेष तफ्तीश के बाद पुलिस बालू पास कराने वाले उस गिरोह के पास भी पहुंच गई, जो सीमा क्षेत्र से बालू को पास कराने की गारंटी लेता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पासिंग कराने वाले ट्रैक्टर मालिक का भाई रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के विजवन पर के रहने वाले हैं। विशेष पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि निकट भविष्य में इससे संबंधित कई और महत्वपूर्ण खुलासा पुलिस करेगी। इसके लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार किया गया है। पुलिस बालू से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर थाने ले आई है। थानाा अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि हालिया अनुसंधान में इस बात की जानकारी मिल रही है कि जिले में कोई ऐसा गिरोह संचालित है जो चोरी के बालू, मिट्टी सहित अन्य अवैध सामान को उनके वाहन सहित संबंधित थाना क्षेत्र से पासिंग का ठेका लेता है। उन्होने बताया इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को बताई जायेगी।
यह भी पढ़ें…