108 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जप्त

0
62

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने विशनपुर पंचायत की मुरली पहाड़ी के पास छापामारी कर 108 बोतल देसी शराब बरामद किया है. इस क्रम बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है.

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गश्ती के क्रम में मोटरसाइकिल सवार पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया. जबतक बाइक रोककर भागना चाहा पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा.

मोटर साइकिल जांच के दौरान 180 एमएल का 108 बोतल देसी शराब बरामद होते ही शराब व बाइक को जप्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है.