डीएम के धरनास्थल पर पहुंचने व आश्वासन के बाद देर रात विधायक ने अनिश्चितकालीन धरना लिया वापस

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) डीएम उदिता सिंह के देर रात धरना स्थल पर पहुंचने व विधायक से वार्तालाप के बाद अनिश्चितकालीन धरना वापस लिया जा सका। इसके पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर डीएम का पुतला जला विरोध प्रदर्शन किया था। डीएम ने उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा वह सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती को धरना स्थल पर भेजा था लेकिन विधायक की नाराज़गी कम होने के बजाय और बढ़ गई थी।

पीडीएस बिक्रेताओं ने भी बाल्मिकी यादव के नेतृत्व में विधायक को अपनी व्यथा से संबंधित ज्ञापन सौंपा था। डीएम ने उपभोक्ताओं को हर हाल में प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज मुहैया कराने की गारंटी दी है। ऐसा हो भी सकेगा या फिर टांय-टांय फिस्स होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल सत्ता पक्ष द्वारा आरंभ किये गये अनिश्चितकालीन धरना से जिला प्रशासन के साथ सरकार ने राहत की सांस ली है।