Rabindra Nath Bhaiya: जिले में होली की धूम मची है। हर समाज हर वर्ग के लोग होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को बधाई देने में लगे हैं। निजी विद्यालयों में भी होली मिलन आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर बधाई और शुभकामनायें दी।
मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर ज्योति कुमार, पूर्व सचिव अजीत कुमार, संजय प्रियदर्शी, अखिलेश नारायण, करण सक्सेना, अरुण कुमार, पुष्प दीक्षित, मनोज कुमार, चन्दन कुमार, उपेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश, देवेन्द्र यादव, के के चौधरी, साजीद खान, रेजा उस्मानी, रीना कुमारी, तबस्सुम मेहर, निभा कुमारी, अधिवक्ता शामिल थे।