नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): सामान्य प्रशासन विभाग तथा मगध प्रमंडल आयुक्त के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी जिला प्रशासन , नवादा द्वारा वर्ष 2012 में जारी विज्ञापन के आलोक में सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं होने पर उम्मीदवार अनुसेवक पिछले 8 दिनों से धरना पर हैं। धरना में शामिल राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उम्मीदवार अनुसेवक के कई सदस्य मौत के मुंह में समा चुके हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जानबूझकर इसे लटकाया जा रहा है। धरना में शामिल लोगों ने कहा कि जिस तरह से उम्मीदवार अनुच्छेद को कॉल परेशान किया जा रहा है। आने वाले भविष्य में यह प्रशासन के लिए उचित कदम नहीं होगा । इस दौरान आगे की रणनीति तय करने के लिए उम्मीदवार अनुसेवक ने निर्णय लिया।

धरना में सुनील कुमार सिंह, नवीन कुमार, कुमारी सोनी, संजय कुमार विश्वकर्मा , गीता कुमारी, आशीष कुमार , राजेंद्र प्रसाद , संजय चौधरी, ब्रह्म देव प्रसाद, संजू कुमारी, उमेश पासवान , उमेश रविदास, ईश्वरदास, विजय राम, रवि कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार वर्मा , शैलेंद्र कुमार, रीमा कुमारी, चंदन कुमार, संजय कुमार कंधवे, राजकुमार पांडे, राजेंद्र कुमार ,विनोद दास, सुनील कुमार, रंजीत कुमार , चित्रा दास, महेंद्र पासवान, भोला पासवान, गिरानी चौधरी, सुरेश प्रसाद, बालेश्वर पंडित, राम चौधरी, अनिल कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद सहित अनेक लोग शामिल थे ।