पटना : मोकामा शेल्टर होम से फरार सातों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अन्दर ही सभी लड़कियां सकुशल बरामद कर ली गई. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पुलिस की तारीफ की है. पुलिस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस शानदार काम किया है. लड़कियों को 12 घंटे के अन्दर ही बरामद कर लिया. पुलिस की कार्यशैली से कानून के राज का दावा मजबूत हुआ है.
नीरज कुमार ने साथ ही तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हल्की राजनीति से बाज आयें. आरोपी को पीए रखकर महिला अपराध पर प्रवचन न दें. बता दें कि जब मोकामा शेल्टर होम से लड़कियां फरार हुई थीं तो तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था.
बता दें कि शुक्रवार को सुबह साढ़े तीन बजे ही नजरथ हॉस्पिटल द्वारा संचालित शेल्टर होम की सात लड़कियाँ ग्रिल काटकर फरार हो गईं थी. फरार सात लड़कियों में 5 मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की गवाह भी थीं. इसके बाद दरभंगा में इनकी बरामदगी हुई है। एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस दरभंगा और मधुबनी में छापामारी कर रही थी।