पटना: बिहार भाजपा नेता के नेता संजीव कुमार मिश्र ने सगाई के अवसर पर भावी दंपत्ति को श्रीमद्भागवत भेंट कर नयी परम्परा की शुरुआत की। राजधानी के महेश नगर स्थित मगधी होटल में आयोजित सगाई समारोह में नई जोड़ी को संजीव मिश्र ने श्रीमद्भागवत भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की और आशीर्वाद दिया।
नई दिल्ली स्थित आईआईटी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत पूजा कुमारी तथा सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत बलिया उत्तर प्रदेश निवासी जीतेंद्र कुमार दीक्षित को अभिनव तरीके से आशीर्वाद प्रदान किया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद् भागवत आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र द्वारा सगाई समारोह में आशीर्वाद प्रदान किया।

मिश्र ने रिंग सेरेमनी में भावी दंपत्ति को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार नई पारी शुरू करने का आवाह्न किया। समारोह में भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्र की धर्मपत्नी व शिक्षिका आरती पांडे के अलावा पुत्र और पुत्री भी उपस्थित थीं।