दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, एक घायल

0
144

सुपौल/प्रतिनिधि: सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी रोड मे दो बाइकर की आमने सामने टक्कर मे एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दो  व्यक्ति इस घटना मे घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है , बताया जाता है कि मृत युवक संतोष कुमार चक डुमरिया पुनर्वास का रहने वाला था और घर से सदर बाजार आ रहा था।

इसी दौरान गैस गोदाम के समीप उसको सामने से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दिया , हलाँकि स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन मे अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है , इधर घटना मे युवक कि मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है , घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है .