पटना(नियाज आलम): तीन दशक बाद बिहार में 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2019 (अंडर- 14 ब्वायज) का आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया जाएगा। समारोह में उद्घाटनकर्त्ता सह मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद रहेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे। इस संबंध में मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि यह प्रतियोगिता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के कुल 311 खिलाड़ी और 52 प्रशिक्षक एवं प्रबंधक भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जायेगा, जिसमें तीन कोर्ट बनाई गई है। बता दें कि उद्घाटन सत्र में रवि परमार, प्रधान सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, दिनेश सिंह बिष्ट, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, डॉ संजय सिन्हा, निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, आशीष कुमार सिन्हा, निदेशक-सह-सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा। खिलाड़ियों का पटना में आगमन बुधवार से शुरु हो चुका है। पटना के सभी चार रेलवे स्टेशनों (दानापुर जं., पाटलिपुत्र जं., राजेन्द्र नगर ट तथा पटना जं.) पर विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए स्वागत कक्ष की स्थापना की गई है।
बुधवार को चंडिगढ़, कर्नाटक एवं गुजरात के दलों का आगमन हो चुका है एवं दादर व नागर हवेली तथा तमिलनाडु की टीम पहुंचने वाली है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों के सुगमतापूर्वक विभिन्न स्टेशनों से पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचाने के लिए स्टेशनों पर जिला खेल पदाधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति समूचित सरकारी बसों के साथ की गई है। खिलाड़ियों का आवासन व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर में हीं की गई है।
खिलाड़ियों के पंजीकरण हेतु पाटलिपुत्र खेल परिसर में चार कांउटर बनाये गये हैं जिसमें एस.जी.एफ.आई के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय स्तर से भी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से शुरू होगा। आनेवाले विभिन्न टीमों के चीफ-डे-मिशन की बैठक शाम चार बजे तथा प्रशिक्षकों की बैठक शाम 6 बजे पाटलिपुत्र खेल परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में रखी गई है, जिसके लिए नोडल पदाधिकारी, मिथलेश कुमार, प्रभारी उपनिदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण को बनाया गया है।
खिलाड़ियों का मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिर्हसल शाम 4 बजे पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में रखी गई है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सभी पदाधिकारियों द्वारा आयोजन के तैयारी पर निरंतर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं आगन्तुक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं प्रबंधकों के सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।