Big News : नीतीश-तेजस्वी की बैठक में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को सूचना आयुक्त बनाने पर बनी सहमति

पटना

विपिन कुमार। 31 अगस्त को मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा (Brajesh Mehrotra) बिहार के नए सूचना आयुक्त होंगे, इस पर सहमति बन चुकी है। आज इसको लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। साथ ही सूचना आयुक्त के एक और पद पर बिहार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति बन चुकी है।

सूचना आय़ुक्तों की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी में मुख्यमंत्री के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं। राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में बिहार में दो नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला ले लिया गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश-तेजस्वी की बैठक में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को सूचना आयुक्त बनाने पर सहमति बन गयी।

ब्रजेश मेहरोत्रा तीन दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक आज कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है। बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन सूचना आयुक्त के पद सृजित हैं, जिसमें से दो पद अभी खाली है।

उसी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुख्य सचिवालय में बैठक हुई थी। उस बैठक में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत होने वाले ब्रजेश मेहरोत्रा और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर सहमति बनी है। हालांकि मंगलवार को अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है।