Bihar Politics : तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रशांत किशोर पर भी साधा निशाना

पटना

विपिन कुमार। राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी और नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी. नीतीश जी कहते थे कहां से नौकरी देगा? आपने घर से लाएगा. हम सरकार से हटे तो नौकरियां मिलनी बंद हो गईं. हम लोगों ने जातीय गणना कराया, हम लोगों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया. 17 महीने में हमने काम किया. एनडीए में 17 साल में कुछ नहीं हुआ. बिहार में पुल गिर रहे हैं. कौन है जिम्मेवार है? किस पर कर्रवाई हो रही है?
 
आगे उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि पैसे की राजनीति कर रहे हैं. साफ नीयत नहीं है. बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. कोई नीति नहीं है. पैसा देकर लोगों को खरीद रहे हैं. तेजस्वी यादव की असली ताकत जनता है. लालू-तेजस्वी के खिलाफ सब हैं. हम सत्ता में आंएगे तो सबको सम्मान मिलेगा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड के बिल पर हमने अपने सांसदों को साफ कह दिया ये बिल पास नही होना चाहिए. आज ये बिल नहीं पास हुआ. विपक्ष मजबूत है तो मोदी जी को समझ मे आ गया. पहली बार कोई बिल जेपीसी में गया है. लालू जी ने सत्ता के लिए कभी समझौता नहीं किया. ईडी-सीबीआई अपने आकाओं के इशारे पर हम लोग को तंग कर रही,

लेकिन हम लोग झुकेंगे नहीं. नीतीश कुमार ने हम लोगों को धोखा दिया. जब देश में विभिन्न राज्यों में सरकार को गिराया जा रहा था तो हमलोग नीतीश को साथ रखें, लेकिन वो बीजेपी के साथ चले गए. 2005 तक बीजेपी बिहार में कमजोर थी, लेकिन 2005 के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी और आरएसएस को मजबूत किया और आज दंगा होता है. 

आगे आरजेडी नेता ने कहा कि लालू जी ने कभी साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घुटने नहीं टेके. मैं उनका बेटा हूं आज आप लोगों से वादा करता हूं हम झुकेंगे नहीं, हम लड़ेंगे. 2025 में अगर अल्पसंख्यकों ने आशीर्वाद दिया तो हमलोग सरकार बनाएंगे. हम लोग 2025 में सरकार बनाने जा रहे हैं. 2019 में आरजेडी को एक भी सीट नहीं आयी फिर भी हमलोग विधानसभा में सरकार बनाते बनाते रह गए. आने वाले विधानसभा में मुस्लिम समुदाय भारी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. आने वाले विधानसभा में तेजस्वी आपको उचित भागीदारी देगा.