पटना/अमित जायसवाल: फतुहा-इस्लामपुर रूट के विधुतीकरण का 17 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. अब इस रूट पर डीएमयू की जगह मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. शुक्रवार को पहली मेमू ट्रेन चलाई गई.

पहली मेमू ट्रेन इस्लामपुर से पटना के बीच चलाई गई है. इसके लिए शुक्रवार को इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर दानापुर रेल डिवीजन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर मौजूद डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ट्रेन का नम्बर अब बदल गया है. 73261/62 और 73263/73264 की जगह अब नया नम्बर 63225/26 और 63227/28 होगा. इस्लामपुर से पटना तक चलने वाली मेमू ट्रेन 16 डिब्बे की है.

इस मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा, सीनियर डीसीएम पंकज कुमार और पीआरओ संजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.