करोड़ों के घोटाले में आरोपित मगध विवि के पूर्व वीसी डा राजेंद्र प्रसाद ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी एसवीयू!

0
60

State Desk : करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपित मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को पटना में कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर‌ दिया। फरार चल‌ रहे डा प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की स्पेशल टीम ने दो दिन पहले उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया डा प्रसाद को रिमांड पर लेने के जल्द ही कोर्ट में अर्जी लगाई जायेगी।

डा राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर एसवीयू ने 2021 के 17 नवंबर को छापेमारी की थी। छापेमारी में 30 करोड़ नगदी जब्त की गयी थी। पिछ्ले साल 2022 में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद‌से डा प्रसाद फरार चल‌ रहे थे। डा प्रसाद को लेकर राजभवन सचिवालय और राज्यपाल फागू चौहान की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं।