रेल पटरियों एवं स्टेशन के आस-पास बनाये गए पूजा पंडालों
के मद्देनजर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती
हाजीपुर, रवि शंकर। दुर्गा पूजा के दौरान कई स्थानों पर स्टेशन परिसरों के समीप एवं रेलवे लाईन के आस-पास पूजा पंडाल बनाये गये हैं । इन पूजा पंडालों के पास होेने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा एवं उन्हें समुचित रूप से निर्देशित करने हेतु अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।
रेलवे लोगों से अपील करती है कि दुर्गा पूजा खुशीपूर्वक मनाएं एवं रेलवे के सुरक्षित एवं निर्बाध परिचालन में सहयोग करें । रेलवे लाईन से सुरक्षित दूरी पर रह कर ही पूजा का आनंद लें, विशेषकर बच्चों एवं बुजुर्गों का ध्यान रखें।
रेलवे लाईन पार करने हेतु समपार फाटकों का ही उपयोग करें । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूजा स्थल पर जाकर ग्रामीणों एवं पूजा समितियों से समन्वय स्थापित भी किया जा रहा है।
साथ ही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं तथा अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है ।असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने हेतु यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है।
नशाखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम ‘‘मेरी सहेली‘‘ की तैनाती की जा रही है।