एनएच खान ने एसएसबी के आइजी के तौर पर कामकाज संभाला!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नैय्यर हसनैन ख़ान ने सोमवार को SSB के IG के रूप में पदभार ग्रहण किया है। हसनैन 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले महीने तक वे बिहार में एसवीयू और ईओयू के अपर महानिदेशक थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्हें एसएसबी में तैनात किया गया है। उन्होंने पटना में कर्पूरी सदन स्थित एसएसबी के कार्यालय में सोमवार को पदभार संभाला।

इस अवसर पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी कुमार चंद्र विक्रम ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें सीमांत मुख्यालय के कार्यक्षेत्र और अन्य कार्यों की जानकारी दी गयी।

नैयर हसनैन खान ने बिहार कैडर के ही आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद के स्थान पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल में पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो गयी है। अब वे वापस बिहार सरकार में लौट आये हैं। अपने मूल कैडर में लौटने पर उन्हें विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) में एडीजी बनाया गया है।