विधान परिषद की चार सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी, 31 मार्च को होगा मतदान

0
48

DESK : विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली पांच सीटों पर मतदान कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चार बिहार विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है। जबकि एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यह सीट केदार नाथ पांडे के निधन से रिक्त हुई है। सीट सारण शिक्षक क्षेत्र की है। वहीं खाली हुई पांच सीटों पर 31 मार्च को मतदान कराया जाएगा।

जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिसूचना के साथ ही प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की तिथि 13 मार्च तक है। 14 मार्च को नामों की स्क्रूटनी होगी 16 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 31 मार्च को मतदान होगा। मतदान के लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पांच अप्रैल को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बता दें कि आठ मई 2023 को जिन परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह जबकि गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह शामिल हैं। केदारनाथ पांडेय के निधन की वजह से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे।