Shiva Nand Giri : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर शिक्षक नेता केदारनाथ पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे बतौर सीपीआई प्रत्यासी नामांकन करेंगे और महागठबंधन का उनको सपोर्ट रहेगा। वे नवंबर से ही लगातार छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी के प्रत्येक विद्यालय में जाकर सभी शिक्षकों से मुलाकात कर मूल समस्याओं को जानने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी भी बराबर इस बात की चर्चा करते थे कि हमारा दो परिवार है। एक परिवार जो कि हमारे घर में हैं और दूसरा परिवार शिक्षक समाज है। जिसके लिए उनका जीवन पूरा समर्पित रहा है। शिक्षकों के मूलभूत जो भी समस्याएं रही हैं। उस समस्या का निराकरण ही कराना हमारा प्रथम दायित्व है।
उन्होंने कहा कि हमने भी अपने पिताजी को वचन दिया था कि जो भी आपके अधूरे कार्य रहे हैं जो अधूरे संकल्प रह गए हैं। उस संकल्प को पूरा करना मेरा सबसे बड़ा दायित्व है। शिक्षकों को हक पिताजी ने दिलाई जिसमें मुख्यमंत्री जी की भी अहम भूमिका रही है।