PATNA : लोकसभा क्षेत्रों में व्यापार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा: भाजपा

पटना

DESK : भाजपा प्रदेश प्रदेश कार्यालय में आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आगामी 30 मई से 30 जून तक आयोजित कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में व्यापार सम्मेलन आयोजित होगा इस सम्मेलन में सभी तरह के व्यवसाय से जुड़े लोग भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा व्यवसायियों के लिए किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को अनेकों सुविधाएं दी गई देश व्यापार के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ रहा है बिहार में एनडीए सरकार के समय बिहार में उद्योग लगने प्रारंभ हुए थे किंतु जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बिहार में भय का वातावरण बना है व्यापारी सहम गए हैं लालू प्रसाद के शासन में व्यापारी बिहार से पलायन कर गए थे अब फिर से व्यापारी बिहार से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 30 मई से 30 जून तक आयोजित कार्यक्रम में व्यवसाय से जुड़े लोग बढ़ चढ़कर भाग लेंगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा में व्यापार सम्मेलन आयोजित करने के लिए कमेटी बनेगी तथा व्यापारियों को बताया जाएगा की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा छोटे उद्योग लगाने से लेकर बड़े व्यवसाई के लिए सरकार ने किस प्रकार के कदम उठाएं बैठक का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के संजय कावड़ा ने किया l बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा भाजपा के प्रदेश मंत्री अमृता भूषण सहित सभी जिलों के संयोजक उपस्थित थे।