पटना : लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से ले जा सकते है दिल्ली, तेजस्वी ने शुभचिंतको से अस्पताल न आने की अपील

पटना

पटना, बीपी डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है। वे तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है, इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बीच लालू प्रसाद के शुभचिंतकों से अपील करते हुए कहा है कि ‘हम सभी पारस अस्पताल में हैं। गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का यहां इलाज चल रहा है। हम सभी से अपील कर रहे हैं कि आप लोग अस्पताल न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही दुआ करें।’

बता दे कि लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ले रहे हैं। लालू प्रसाद के शुभचिंतक लगातार उनके जल्द स्वस्थ्य होनी की कामना कर रहे हैं।

वहीं बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक होकर लौटें। राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए।’

बता दें कि लालू प्रसाद रविवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के अपने कमरे में जाते समय सीढ़ी पर गिर पड़े थे और उसके दायें कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। साथ ही कमर में भी काफी चोट आई थी। तत्काल इलाज किया गया लेकिन दर्द दूर करने की दवाओं ने उनकी बेचैनी रविवार की रात काफी बढ़ा दी।

उन्हें सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। तब से वे पारस में लगातार आईसीयू में ही हैं।