DESK : तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी और भ्रामक वीडियो जारी कर लोगों को गुमराह करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई करते हुए जमुई से अमन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े भ्रामक वीडियो को पोस्ट करने का आरोप है।
पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच में ऐसे कई भ्रामक वीडियो पाए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की जांच जारी है।
अन्य प्राथमिक अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है। फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर समेत विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े 26 वीडियो और पोस्ट चिन्हित किए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।