Patna : ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
76

DESK : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के ससुराल में आए युवक की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामा राय का पुत्र लालजी राय के रूप में हुई है, मृतक युवक लालजी राय शुक्रवार की शाम को वह ससुराल जाने की बात कहा और वह अपने ससुराल गुलाम अली चक पहुंचा, ससुराल आने के बाद देर शाम ससुराल से निकला लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, घर ना आने के बाद परिजन काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया, शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि मुस्तफापुर बधार में शव फेंका हुआ है, तब परिजन मौके पर पहुंची शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक लालजी राय की शादी करीब 5 साल पहले गुलामअली चक निवासी रिंकी देवी के साथ हुई थी। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़े :-