पटना/अमित जायसवाल: अपराधियों को नहीं है कानून का डर. जी हैं, तभी तो अपराधियों का खूनी खेल लगातार जारी है. एक बार फिर से अपराधियों ने पटना पुलिस को कड़ी चुनौती दे डाली है. फिर से पटना के अंदर अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है. एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
हथियार से लैश अपराधियों ने इस वारदात को पटना के फ्रेजर रोड इलाके में अंजाम दिया है. जिस युवक की हत्या की गई है, उसकी पहचान पुरुषोत्तम सिंह के रूप में हुई है. दरअसल, गोली लगने के बाद पुरुषोत्तम को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही गांधीमैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम वारदात की जांच कर रही है. हत्या की वारदात को अपराधियों ने किस वजह से अंजाम दिया, इस बारे में कुछ खास क्लू नहीं मिल पाया है. पुलिस वारदात की वजह जानने के साथ ही इसे अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है.