हाजीपुर, रविशंकर। अगामी पर्व-त्योहरों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु दानापुर मंडल के सालिमपुर बिहार हाल्ट पर दिनांक 10.09.2024 से 30.11.2024 तक निम्नलिखित 04 पैसेंजर ट्रेनों का 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है –
- गाड़ी सं. 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 21.52 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचकर 21.53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर 10.46 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचकर 10.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03273 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर 12.01 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचकर 12.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर 16.05 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचकर 16.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।