भाजपा-जदयू शासन में मवेशी का कारोबार करने वाले मुस्लिमों पर हमले बढ़े, मवेशी का रोजगार करने वाले की सुरक्षा की ठोस गारंटी करे सरकार-माले
पटना, अजीत : फुलवारीशरीफ चौक के समीप ट्रक रोक कर लुटेरों ने जय श्रीराम का नारा लगाया फिर 28 दुधारू गाय और 12 बच्चे लूट कर फरार गये! लुटेरों ने ट्रक पर सवार मजदूरों के साथ मार-पीट भी की। ये मजदूर गायों को लेकर मवेशी मेला जा रहे थे।
माले विधायक गोपाल रविदास ने आरोप लगाया है कि लुटेरे बजरंग दल समर्थित गुंडे हैं। इस मामले में पुलिस को गुंडों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए। माले विधायक ने कहा, फुलवारी में 4 सितंबर की अहले सुबह जय श्री राम का नारा लगाते हुए बजरंग दल समर्थित गुंडों ने फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव चौक पर मजदूरों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनकी 28 दुधारू गाय तथा गाय के 12 बच्चों को लूट कर भाग निकले।
माले विधायक ने घटनास्थल का दौरा किया, घायलों और थानाध्यक्ष से मुलाकात की. उनकी पहलकदमी से असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. विधायक ने कहा कि भाजपा-जदयू राज्य में बजरंग दल और भाजपा संरक्षित गुंडों का मनोबल लगातार बढ़ते जाना बेहद चिंताजनक है।
यह उन्हीं की साजिशों का परिणाम है कि आए दिन दलितों-मुस्लिमों पर टारगेटेड हमले हो रहे हैं., दलितों के मुंह में पेशाब कर देने, बच्चियों से छेड़खानी व बलात्कार, माॅब लिंचिंग से लेकर अब मवेशी खरीद-बिक्री में लगे मुस्लिम समुदाय के मवेशियों को गो रक्षा के नाम पर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फुलवारी की उक्त घटना में शामिल गुंडों को बजरंग दल व भाजपा का राजनीतिक संरक्षण हासिल है।
कहा कि आदमपुर, नौबतपुर (पटना जिला) निवासी इसराफिल आलम, पिता इसरार आलम बीती रात लगभग 2 बजे ट्रक से 28 दुधारू गायों तथा 12 बच्चों को मेले में बिक्री के लिए ले जा रहे थे. उनके पास खरीद-बिक्री का लायसेंस भी था. ट्रक जैसे ही फुलवारीशरीफ चैक पहुंचा, घात लगाये बैठे अपराधियों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्रक पर रोड़ेबाजी और पथराव शुरू कर दिया।
सवार और गाड़ी ड्राईवर ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. गाड़ी रुकने पर जय बजरंगवली का नारा लगाते हुए असामाजिक तत्व ट्रक को टमटम पड़ाव की तरफ ले गए और वहीं से सारे मवेशियों को लेकर भाग गए.
ट्रक पर मौजूद दो मजदूर इसराइल एवं राजेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उनका मोबाइल व पैसा भी लूट लिया. मुहल्ला वासियों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. मवेशी मालिक की तरफ से एक मुकदमा हुआ है।
विधायक गोपाल रविदास ने राज्य सरकार से इस मामले में संलिप्त अपराधियों, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने तथा बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करे तथा मवेशी मालिक को सभी मवेशी लौटाने व घायलों का सरकारी स्तर पर इलाज कराने की व्यवस्था करे. साथ में उन्होंने कहा कि मवेशी का रोजगार करने वाले को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना न घटे।