DESK : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बिहार के युवा क्रिकेटरों के साथ नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं इस दौरान तस्वीर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और युवा गेंदबाज को टिप्स देते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री राज्य के युवा क्रिकेटरों को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार के युवा और ऊर्जावान खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा हूं। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि इंसान को अपने पेसन से प्यार करना चाहिए और किसी न किसी उद्देश्य के लिए जीना चाहिए। मेरा प्यार और पेसन क्रिकेट खेलना शुरू से ही रहा है।
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना पहला रणजी मैच 10 नवंबर 2009 को विदर्भ के खिलाफ खेला था। उन्होंने उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए मैच 14 फरवरी 2010 को उड़ीसा के खिलाफ खेला था इनको अपने कैरियर का पहला विकेट त्रिपुरा के खिलाफ लिस्ट ए मैच में मिला इसके साथ ही 2008 से लेकर 2012 तक तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैप्टन टीम का हिस्सा रहे।