बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र में सिर्फ पांच दिन चलेगी सदन की कार्यवाही

पटना

विपिन कुमार। बिहार विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कई सराकारी कार्य निपटाए जाएंगे. राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने सोमवार (28 अक्टूबर) को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है.

ये सत्र सिर्फ पांच दिनों का होगा. बिहार में राजनीतिक सरगर्मियों को देखते हुए इस सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार अपने वित्तीय कामकाज पूरे करेगी, क्योंकि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सरकार को धन खर्च करने के लिए विधानमंडल से मंजूरी लेना जरूरी है.

इसलिए इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कुछ नए विधेयक भी पारित किए जाएंगे.