किऊल-गया रेलखंड के दोनों ट्रैकों पर जल्द रफ्तार भरेंगी ट्रेनें… किऊल-गया परियोजना के तहत् करीब 124 किलोमीटर रेलखंड की होगी दोहरीकरण..

पटना

डेस्क/ बिफोर प्रिंट। नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है एवं इसे अक्टूबर 24 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद किउल – गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में गति आएगी। इस रेलखंड के यात्रियों का सफर और आसान होगा और यात्रियों को आने-जाने में होगी सुविधा जल्द ही गया – किऊल रेलखंड के अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन (पूरे खंड में) होने की संभावना है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा।

किउल-गया खंड में अवस्थित नवादा स्टेशन पर भी विकास का कार्य किया जा रहा है नवादा स्टेशन के विकास के क्रम में दो नए उच्च प्लेटफार्म, नई स्टेशन बिल्डिंग, दो नये फुट ओवर ब्रिज (FOB) का कार्य स्वीकृत है । एक FOB का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा । प्रथम चरण में नई स्टेशन बिल्डिंग तथा प्लेटफार्म संख्या 2 का प्रावधान किया गया है।

जब तक FOB का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक के लिये यात्रियों को नई स्टेशन बिल्डिंग से नए प्लेटफार्म संख्या दो पर आने जाने के लिए एक पैदल पाथवे का प्रावधान किया गया है। यात्री प्लेटफार्म नं.2 (नये प्लेटफार्म) के दक्षिणी सिरे पर दिये गए पाथवे से ही स्टेशन बिल्डिंग से प्लेटफार्म (तथा वापसी) आवागमन कर सकते हैं ।

किसी भी गाड़ी के नीचे से एक तरफ से दूसरे तरफ जाना सुरक्षित नहीं है । नये नवादा स्टेशन यार्ड, प्लेटफार्म सं. 1 सहित का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण होने की संभावना है ।इसके पूरा होते ही इस मार्ग से गाड़ियों को तीव्र गति से परिचालन करने का एक सुगम मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.