UP की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट ने पटना में खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

0
79

पटना/अमित जायसवाल: उत्तर प्रदेश की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट की पटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टूडेंट ने जहर खा लिया था. जिसकी इलाज के दरम्यान मौत हो गई. ये मामला पटना के बेली रोड स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) से जुड़ा है.

मेडिकल के जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, उसका नाम रीना शर्मा है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली रीना पटना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. ये आइजीआइएमएस के ऑप्थेमोलॉजी की स्टूडेंट थी. इसने जहर कब और क्यों खाया? इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. रीना के जहर खाने की जानकारी जैसे ही इसके परिचितों को हुई, वैसे ही उसे इलाज के लिए आइजीआइएमएस के इमरजेंसी के रेड जोन में एडमिट कराया गया.

जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी पटना के शास्त्रीनगर थाना की पुलिस टीम को हो गई है. मामला पूर्ण रूप से सुसाइड का है या फिर किसी ने इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की है. इस बात की जांच चल रही है. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार हर पॉइंट पर केस की जांच की जा रही है.