LIC एजेंट से लूटपाट की घटना में पुलिस को नहीं मिली है अबतक सफलता

0
100

गया(विशाल वर्मा): 10 फरवरी को एलआईसी एजेंट के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।अपराधियों ने विरोध करने पर गोली मारकर एल आई सी एजेंट को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था। गोली हाथ में लगी थी। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि जव शादी समारोह से लौटकर वापस कोलकाता जाने के लिए जंक्शन जा रहे थे,तब अपराधी तीन कि संख्या में हथियार से लैस थे और उनके पास रहे दस हजार नकद, मोबाइल,पर्स लूटपाट कर शुटकेश को भी छीनने का प्रयास करने लगे विरोध करने पर गोली मार दी गई।घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को कि पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपराधी अभी तक चिन्हित नहीं हुये है। बताया जाता है कि गुरुद्वारा रोड में एक शादी समारोह में शामिल होने आए कोलकाता के एल आई सी एजेंट हरेंद्र कुमार दूबे के साथ घटना हुई थी स्टेशन जाने के क्रम में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए एल आई सी एजेंट को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। कोतवाली थाना एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया की कोलकाता के एल आई सी एजेंट के साथ लूट पाट के दौरान गोलीबारी मामले में पुलिस काम कर रही है जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा।