वातावरण के लिए प्लास्टिक का थैला एक कोढ़ है, इसका इस्तेमाल नहीं करने के लिये खुद को जागरूक होना होगा

0
242

नगर निगम की बड़ी कारवाई, 500 किलो प्लास्टिक थैले को जप्त कर लगाया दंड…पढ़ें पूरी खबर

Rajesh Kumar Jha: प्लास्टिक एक कोढ़ है, एक बीमारी है. आप जितनी जल्दी इससे छुटकारा पा सकते है, ले लीजिए. वरना ये बीमारी से आप कभी भी बाहर नहीं निकल पाएंगे. इसको छोड़ने के लिये खुद को जागरूक होना होगा. वरना आज से 30 साल पहले शायद ही लोग इस प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करते होंगे. बताते चलें कि पूर्णिया नगर निगम आज प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी कर तकरीबन 500 किलोग्राम प्लास्टिक जप्त कर दण्ड स्वरुप 22 हजार का जुर्माना वसूला गया.

जिसका बाजार अनुमानित मूल्य तकरीबन 50 हजार रुपया बताया जा रहा है.नगर निगम के इस छापेमारी अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.बताया जा रहा ह की ये नगर निगम द्वारा ये अभियान अभी लगातार चलाया जाएगा.