पूर्णिया : सरकारी राजस्व कर्मचारी ने फोन पर थानाध्यक्ष से की अभद्रता

पूर्णियाँ

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। जिले के सबसे महत्वपूर्ण कहे जाने वाले के0 हाट थाना के सामने तकरीबन तीन घण्टे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। एक महिला और उसके पति ने अपने पैसे और रसूख के बल पर के0 हाट थाना के सामने अपनी मारुति ओमिनी और आल्टो कार से पूरे सड़क को जाम कर तकरीबन तीन घण्टे तक आवाजाही बन्द कर हाईवोल्टेज ड्रामा कर रहा था।

बताते चलें कि रुपौली प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत ज्ञान कुमार और उसकी पत्नी सोनी आहूजा ने पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर शहर के0 हाट थाने में लिखित आवेदन दिया था। राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार और उसकी पत्नी सोनी आहूजा ने बताया कि मेरी जमीन को मेरी भाभी और भतीजी मिलकर हड़पना चाहती है। इसको लेकर रोज हमारे घर पर गुंडे भेजकर हम लोगों को घर खाली करवाने की धमकी देते है। इसको लेकर हमलोगों ने के0 हाट थाने में इसकी लिखित शिकायत की लेकिन मेरी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

इसी मामले को लेकर आज हमलोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। मामले की जानकारी देते हुए के0 हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार के द्वारा ऐसी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है बल्कि इनके भतीजी के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि चाचा ज्ञान कुमार ने कई लोगों को घर पर बुलाकर गाली गलौज कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंचती है तो ज्ञान कुमार पुलिस को देखकर आग बबूला हो गए और उल्टे पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे लेकिन जब पुलिस थोड़ी सख्त हुई तो मामले को रफादफा करने दोनों पक्षों को थाने पर आने की सलाह दी।

थाने की सलाह पर ज्ञान कुमार की भतीजी और उसकी माँ कई दफा थाने पर आयी लेकिन ज्ञान कुमार कभी भी थाने पर नहीं आया। उनको जब थाने से फोन किया गया तो फोन पर ही अभद्र भाषा बोलने लगता था। जब पुलिस ने अपने तेवर कड़े किये तो ज्ञान कुमार और उसकी पत्नी थाने के बाहर सड़क पर चादर बिछाकर सड़क जाम कर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को फोन पर अभद्र गाली देने लगे। उसके बाद पुलिस जब अपने तेवर कड़े किये तो दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार पहले से कई विवादों से घिरे है.इनके ऊपर के0 हाट थाने में ही दो मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस अभी ज्ञान कुमार की पूरी कुंडली खँगालने में जुट चुकी है। दूसरी तरफ ज्ञान की भतीजी ने अपने चाचा पर आरोप लगाते हुए बताई की मेरे पापा की मृत्यु के बाद से ही ये हमलोगों को घर से निकाल कर पूरा घर हड़प लिए है। हमलोगों को अपना घर रहते हुए भी आज दर-दर ठोकर खाने पर मजबूर है.मेरे चाचा रोज गुंडे को लाकर हमलोगों को जान से मारने की धमकी देते है।

यह भी पढ़े..