पूर्णिया:-18 सितंबर(राजेश कुमार झा) टिकापट्टी थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ यौनशोषण के मामले का मुख्य आरोपी मनोज जयसवाल ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया.सरेंडर के बाद माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया.बहुत जल्द पुलिस मनोज जयसवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है. दूसरी तरफ इसी नाबालिग लड़की के गर्भपात मामले का मुख्य आरोपी आशा फेसिलेटर नूतन देवी एवं उसका सहयोगी ओझाकोपा का मेडिकल दलाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस अभी तक गर्भपात कराने वाली आशा फेसिलेटर नूतन देवी और उसके एक सहयोगी मेडिकल दलाल को गिरफ्तार करने में विफल है.बताते चलें की इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान कई नई-नई बातों की जानकारी मिली है.पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.पुलिस आशा फेसिलेटर नूतन देवी की अकूत संपत्ति की पूरी जानकारी भी इकट्ठा कर रही है.
पुलिस इस वात से भी अचंभित है कि आशा फेसिलेटर को महज कुछ वर्षों ने इतनी अकूत संपत्ति कहाँ से आयी.साथ ही साथ उस मेडीकल दलाल को भी खोज रही है जो आशा फेसिलेटर नूतन का सबसे बड़ा राजदार है.जो एक छोटे से गावँ में एक छोटे से मेडिकल दुकानदार की रोज की 20 से 25 हजार की बिक्री करता है.जो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.अब धमदाहा के नए एसडीपीओ संदीप गोल्डी आये है.जिन्हें इस तरह की कई ऐसी चुनातियों का सामना करना पड़ेगा.