पूर्णिया:-20 अगस्त(राजेश कुमार झा)जिले में अपराध नियंत्रण के साथ केस पेंडिंग मामले में पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूरे एक्शन मूड में आ गए है.उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहे की हर हाल में क्राइम कंट्रोल करें,वरना छोड़ दें थानाध्यक्ष की कुर्सी.बताते चलें की जिले में सभी थानों में लगभग दर्जनों से अधिक मामलों के कई केस पेंडिंग है.
जिसकी वजह से आए दिन पूर्णिया एसपी को शिकायत मिलती रहती है.इसको लेकर कई बार एसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों के चेतावनी भी दी.लेकिन इसके बाबजूद भी जिले के कई थानों में केस पेंडिंग है.इसको देखते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के सभी थानों का दौरा किया.
लगभग सभी थानों में केस की स्तिथि को देखते हुए उन्होंने पुलिसिंग में ही कुछ कमी देखी.जिसको लेकर एसपी पूर्णिया पूरे एक्शन मूड में आए और तकरीबन 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर तत्काल रोक लगा दी.एसपी ने साफ साफ कहा की बेहतरीन पुलिसिंग के लिए खुद में सुधार लाने की जरूरत है.
75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.इसको लेकर बिफोरप्रिंट डिजिटल ने कई पुलिसकर्मियों से बातचीत की तो कई पुलिसकर्मियों ने इसे सराहा और कई पुलिसकर्मियों ने कहा की हम लोगों पर भी बहुत ओभरलोड रहता है.जिससे कई काम छूट जाते है.ऐसा नहीं की हम लोग कोई जानबूझ कर छोड़ देते है.हमको तो काम करना ही है.लेकिन अधिक व्यस्तता की वजह से माइंड से स्लिप कर जाता है.