पूर्णिया : समझौते में चली ठांय-ठांय से एक युवक कि मौत एवं तीन घायल, मामला आपसी दुश्मनी का

पूर्णियाँ

पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थानाक्षेत्र में दो परिवारों के बीच चल रही आपसी दुश्मनी की वजह से आपस मे की घटना को अंजाम दिया गया.जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है,और दो लोग घायल है.

एक लोग गम्भीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्तिथि काफी तनावपूर्ण है.किसी बड़ी अनहोनी को लेकर ग्रामीण काफी भयभीत है.वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.बताते चलें कि पूर्णिया के जानकी नगर थाना के कारी मंडल टोला में जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में बनमनखी नगर परिषद की अध्यक्ष संजना देवी के भाई बबलू यादव और चचेरे भाई संतोष यादव को गोली मार दी गई. जिसमें संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बबलू यादव गंभीर हालत में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

घटना के बाबत मृतक संतोष यादव के चाचा बालकृष्ण यादव ने कहा कि गांव के ही पवन यादव और नवीन यादव ने इन दोनों को गोलियां मार दी जबकि पंकज यादव,पवन यादव,बूटन यादव समेत अन्य लोग लाठी डंडा से मारपीट कर रहे थे.उन्होंने कहा कि ये लोग भोज खाकर लौट रहे थे.उसी समय उन लोगों ने पहले गाली-गलौज किया.जब वो लोग उनके परिजनों को समझने के लिए गए तब वो लोग लाठी डंडा और गोली चलाना शुरु कर दिए, जिसमें संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बबलू यादव गंभीर रूप से घायल है.

घटना के बाबत एसपी आमिर जावेद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई है.इसमें दो लोगों को गोलियां लगी हैं जिसमें एक की मौत हो गई है.घटना की सूचना मिलते ही जानकी नगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश और बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.