पूर्णिया:-12 मार्च(राजेश कुमार झा)तमिलनाडु में हुए बिहारी श्रमिकों पर हमले को लेकर फर्जी वीडियो वायरल करने वाला ठग ऑफ बिहार मनीष कश्यप की देश छोड़ने की सूचना से बिहार और तमिलनाडु की पुलिस अलर्ट मूड में आ गई है.आखिर कहाँ छुपा हुआ है मनीष कश्यप.कौन बचा रहा है इस शख्स को.बताते चलें कि तमिलनाडु वीडियो प्रकरण मामले में ठग ऑफ बिहार मनीष कश्यप अब बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब ये देश छोड़ने की तैयारी में है.इस घटना के बाद इनके लाखों फैन्स काफी मर्माहत हो गए है.अब तक जो फैन्स मनीष को अपना आदर्श मानते थे.वही फैन्स अब इन्हें गालियाँ दे रहे है.बताते चलें कि 2019 के बाद मनीष कश्यप पर लगे सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस इनके सभी ठिकानों पर नजर बनाये हुए है.इनकी गिरफ्तारी भी अब पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बनते जा रही है. जाहिर है कि ठग ऑफ बिहार मनीष कश्यप ये सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि ये मामला इतना बढ़ जाएगा की मेरे लिये ये गले का फांस साबित हो जाएगा.
मनीष ने सोचा कि पहले की तरह इससे भी हम बरी हो जाएंगे.लेकिन इस बार तो बेचारे का सारा दावँ ही उल्टा पर गया.पुलिस के सामने इस खेल के सारे मोहरे अब सामने आ चुके है. इस पूरे खेल का पर्दाफाश हो चुका है.फैन्स की नजरों में अब हीरो से विलेन बन चुका मनीष कश्यप अब किसी तरह न्यायालय से बेल लेने की जुगाड़ लगा रहा होगा.लेकिन पुलिस इस ठग ऑफ बिहार को किसी भी कीमत में गिरफ्तार करना चाहती है.