पूर्णिया:-29 नवंबर (राजेश कुमार झा)पूर्णिया सहित बिहार के कई जिलों में अवैध हथियार सप्लाई करने वाला मोस्ट वांटेड अवैध हथियार तस्कर शेखर सिंह को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.बताते चलें कि पूर्णिया के बी0 कोठी प्रखंड के सुखासन गांव में मोस्ट वांटेड शेखर सिंह पिछले 20 वर्षों से अवैध हथियार की तस्करी में शामिल था.शेखर सिंह अपने ही घर में एक मिनी गन फैक्ट्री खोल रखी थी.
जहां वो अवैध हथियार का निर्माण कर पूर्णिया सहित कई जिलों में सप्लाई का काम करता था.पिछले कई वर्षों तक वो खुद हथियार निर्माण कर खुद ही सभी जिलों में सप्लाई का काम काम करता था.लेकिन पिछले चार पांच वर्षों से उन्होंने खुद पहुंचाने वाला काम बंद कर दिया था.अब वो हथियार बनाकर अपने ही घर से सप्लाई करता था.
हथियार खरीदने वाले खुद ही इनसे संपर्क कर हथियार ले जाते थे.मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बी0 कोठी प्रखंड के सुखासन ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है.
पुलिस अधीक्षक ने सूचना उपरांत तत्काल एक स्पेशल टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी एवं हथियार तस्कर को उनके ही घर से धर दबोचा. पुलिस को उनके घर से हथियार निर्माण की सभी सामग्री सहित 388 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.