पूर्णिया: “रफ्तार का कहर…ले ली तीन लोगों की जान…पांच लोग घायल “

0
127

पूर्णिया(राजेश कुमार झा): जिले के के0 नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर में 3 लोगो की मौत हो गई, वहीं आदमी गंभीर रूप से घायल हो गए है.सभी मृतक एक ही परिवार के है जो सब्जी बेचकर जीवन यापन करते थे.जिसमें केनगर थाना क्षेत्र के गोखलपुर निवासी जगदीश मेहता की पत्नी मंजुला देवी, समधिन लीला देवी औऱ बहु कल्पना देवी शामिल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापट्टी चौक की तरफ से ऑटो आ रही थी, तभी पूर्णिया की ओर से आ रही स्टार बस ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी.बस टक्कर मारकर बनमनखी की तरफ भाग गया.टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.ऑटो पास के खेत मे कई फीट उछल कर दूर जा गिरी.ऑटो के सामने बैठे 3 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो के द्वारा बस को पकड़ने मुआवजा दिलाने की मांग पर सड़क जाम कर दिया है.घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय के0 नगर थाना थानाध्यक्ष विजय प्रकाश समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल जाम को छुड़ाने में जुटे हुए हैं .घटना स्थल पर सांसद संतोष कुशवाहा भी पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिले.बताया जा रहा है कि घायल पांच लोगो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है जिसमे एक और लोगो की मौत होने की खबर भी आ रही है।