Purnia: गिरफ्तार कुख्यात साइबर अपराधी को बचाने के लिये एक पुलिसकर्मी ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को फोन कर हिला दिया पूरा सिस्टम, पढ़ें पूरी खबर

0
336

जय हिंद सर, कसबा थाना में मेरा छोटा भाई गिरफ्तार हुआ है, वो निर्दोष है, उसे किसी ने फंसा दिया है

Rajesh Kumar Jha: साइबर अपराध में बीते दिन गिरफ्तार 08 साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष जितनी बातें बताई,उसे सुनकर सबके होश उड़ गए है.पुलिस भी इस बिल्कुल नये तरह के साइबर क्राइम को देख कर अपने अनुसंधान को और तेज कर दिया है. पुलिस अभी अनुसंधान कर ही रही थी कि तब तक पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को ये पता चला कि इन आठ गिरफ्तार कुख्यात साइबर अपराधी में एक पुलिसकर्मी का भाई भी है. जिसने गिरफ्तार भाई को छुड़ाने के लिये पुलिस अधीक्षक अमीर जावेद, सदर एसडीपीओ एस0 के0 सरोज और कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार से भी सम्पर्क कर गुहार लगाई.मामले के पूछताछ पर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि अपराधी, अपराधी होता है.

इस मामले में अभी जांच हो रही है.जो भी दोषी होंगे,उनको बख्शा नहीं जाएगा. बताते चलें कि गिरफ्तार कुख्यात साइबर अपराधी के भाई जो फिलहाल सुपौल जिले में पदस्थापित है.उन्होंने भाई की गिरफ्तारी के बाद, उसे निर्दोष बताकर छुड़ाने के लिये जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाकर, पूरे सिस्टम को ही हिला कर रख दिया.

गिरफ्तार साइबर अपराधी को छुड़ाने की गुहार लगाने वाला पुलिसकर्मी भाई ने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया. बताते चलें कि पूर्व में भी उस पुलिसकर्मी भाई ने दो बार अपने भाई को छुड़ाने में मदद की थी. जिससे वो पुलिसकर्मी भाई ये जरूर जानता होगा कि मेरा भाई कहीं न कहीं गलत है. इसके बाबजूद वरीय पुलिस अधिकारियों को छुड़ाने के लिये गुहार लगाना. पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़ा कर रहा है.

यह भी पढ़े :-